चंदौली विद्युत पोल से टकराए बाइक सवार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत...

देर रात बाइक सवार तीन युवक विद्युत पोल से जा टकराए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

चंदौली विद्युत पोल से टकराए बाइक सवार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत...

चंदौली, भदैनी मिरर। सकलडीहा- कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज गांव के समीप ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल से टकराकर देर रात नशे में धुत बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जहां घटना के बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गई तीनों लोगों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी अमित चौहान 20 वर्ष, आकाश चौहान 22 वर्ष, राजकुमार 21 वर्ष घर से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे।और पिकनिक मनाने के बाद शराब के नशे में धुत होकर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज पुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई। जहां बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा सभी युवकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वही तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और अगले कारवाही में जुट गई। वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय