केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर बताया 4 दिवसीय G-20 सम्मेलन का आयोजन वाराणसी में अगस्त माह में, जाने और क्या लिखा...
काशी-तमिल संगमम् के बाद शहर में अगला महत्वपूर्ण कार्यक्रम G-20 सम्मेलन होगा। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर दी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी-तमिल संगमम् के बाद शहर में अगला महत्वपूर्ण कार्यक्रम G-20 सम्मेलन होगा। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर दी। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगस्त 2023 में वाराणसी में G-20 का 4 दिवसीय सम्मेलन होगा। इस आयोजन के माध्यम से काशी G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी की साक्षी बनेगी। यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ धाम, BHU, दीनदयाल हस्तकला संकुल समेत अन्य जगहों पर होंगे। इसके लिए हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर वाराणसी आए थे और बैठकों से संबंधित स्थानों का उन्होंने निरीक्षण भी किया था।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से काशी नगरी को आज विश्व में नई पहचान मिल रही है। वैसे तो अक्सर ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आवाजाही काशी में लगी ही रहती है। इसे लेकर वह कहते भी रहते हैं कि मां गंगा के किनारे बसी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आना तो सौभाग्य की बात होती है। बाबा विश्वनाथ, बाबा कालभैरव और बाबा संकटमोचन के दर्शन का सुअवसर मिल जाए तो इससे बढ़ कर भला और क्या चाहिए।
G-20 सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता भारत को मिली है। इसकी घोषणा हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में हुए G-20 सम्मेलन में की गई थी। G-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ शामिल है। G-20 दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 85 फीसदी और व्यापार में 75 फीसदी से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है। विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी इस समूह में है।