मडुवाडीह में घर में अकेली महिला से दिनदहाड़े लूटपाट, प्लॉट में काम कर रहे मजूदरों ने दिया घटना को अंजाम
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के पहाड़ी गेट के समीप लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बुधवार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने महिला को घर में अकेला पाकर धावा बोल दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के पहाड़ी गेट के समीप लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बुधवार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने महिला को घर में अकेला पाकर धावा बोल दिया. महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. महिला किसी तरह घर से बाहर निकली और शोर मचाया तो बदमाश छत से कूदकर बाहर भागे. सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीएलडबल्यू में काम करने वाले विनोद सिंह लक्ष्मी नगर कॉलोनी में मकान बनाकर अपनी पत्नी नीलम सिंह और दो बच्चों के साथ रहते है. बुधवार को विनोद सिंह ड्यूटी करने गए थे और उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे. नीलम सिंह ने बताया कि "उनके सामने के प्लॉट में दो लेबर बीते शनिवार से आकर कुछ काम कर रहे थे. आज एक मजदूर बाल्टी लेकर आया और कहा कि पानी ले लेने दीजिए मसाला बनाना है. उन्होंने गेट खोल दिया तो दूसरा लेबर दौड़ते हुए आया और उनके हाथ को मफलर से बांध कर सिर पर पत्थर से वार किया. फिर दोनों उनका मुंह दबा कर घसीट कर घर के अंदर ले गए. खुद को खतरे में देख वह बेहोश होने का नाटक करते हुए आंख बंद कर लीं. इस दोनों ने उनके कान से सोने का झाला और चेन नोच ली. दोनों अंदर के कमरे में घुसे तो वह तेजी से बाहर भागीं और चिल्लाई तो उनका शोर सुनकर दोनों लेबर पीछे से छत से कूद कर भाग गए। कॉलोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस आई.
मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की घटना की सूचना पर पीड़िता से पूछताछ कर टीमें गठित कर दी गई है. तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है. फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.