एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हेल्थ केयर, डायग्नोस्टिक एवं अनुसंधान संस्थान को किडनी प्रत्यारोपण के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 

वाराणसी। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हेल्थ केयर, डायग्नोस्टिक एवं अनुसंधान संस्थान को किडनी प्रत्यारोपण के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाणपत्र मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 (42 ऑफ 1994) के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों के निरीक्षण के बाद जारी किया गया।

एपेक्स हॉस्पिटल की ट्रांसप्लांट यूनिट में ट्रांसप्लांट ओटी, लेवल-4 आईसीयू, विश्वस्तरीय रीनल पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, डीटीपीए गामा स्कैन, पेट सीटी पीएसएमए, एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस और ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सक्षम प्राधिकरण ने इन सुविधाओं और मानकों को ध्यान में रखते हुए यह मान्यता दी।

ट्रांसप्लांट टीम में एसजीपीजीआई, आरएमएल और बीएचयू के अनुभवी चिकित्सक शामिल हैं, जिनमें यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत कुमार केएम, डॉ. पीके केशरी, डॉ. शिवान्शु, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता पंडित, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील दुबे और न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह प्रमुख हैं।

एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि पूर्वांचल में पहली बार एक ही छत के नीचे ट्रांसप्लांट से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हॉस्पिटल किडनी प्रत्यारोपण के साथ मरीजों की पूर्व और पश्चात देखभाल में भी उत्कृष्ट सेवाएं देगा।