दिल्ली विश्वविद्यालय में 7 साल बाद NSUI की जीत पर MGKVP में जश्न, छात्रों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बुधवार एनएसयूआई के साथियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में 7 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बुधवार एनएसयूआई के साथियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में 7 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और सह सचिव पद पर लोकेश चौधरी को विजेता बनाया। इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और छात्रों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।
विद्यापीठ में एनएसयूआई के छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविंद्र पटेल ने मिठाई बांटते हुए अपनी खुशी जाहिर की। प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने इसे छात्रों की जीत बताया, जो भाजपा की विचारधारा, NEET परीक्षा में धांधली और विश्वविद्यालयों में फीस वृद्धि के खिलाफ है। उन्होंने इस जीत को राहुल गांधी की नीतियों की सफलता करार दिया।
रविंद्र पटेल ने छात्रों का धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के हित में काम करती रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फीस वृद्धि और गलत नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई लंबे संघर्ष के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय में इस जीत ने छात्रों में नई ऊर्जा भर दी है।