एनीमेशन एवं गेमिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका,  28 नवंबर को सनबीम सनसिटी में होगा वेव्स एनीमे कॅाम्पटिशन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) और वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता (डब्ल्यूएएम) का भव्य आयोजन वाराणसी के सनबीम सनसिटी स्कूल में होने जा रहा है।

एनीमेशन एवं गेमिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका,  28 नवंबर को सनबीम सनसिटी में होगा वेव्स एनीमे कॅाम्पटिशन

वाराणसी. पीआईबी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) और वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता (डब्ल्यूएएम) का भव्य आयोजन वाराणसी के सनबीम सनसिटी स्कूल में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागी मंगा, एनीमे, वेबटून, और कॉस्प्ले जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “डेली लाइफ सुपरहीरो” थीम पर 30 सेकंड के विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) क्लिप बनाने की चुनौती है, जिसमें विजेताओं को 5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार, उपहार, और विशेष स्टूडियो इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता क्रिएट इन इंडिया पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाना है।  

डब्ल्यूएएम, विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का एक प्रमुख घटक है। वेव्स सम्मेलन 5-9 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस पहल के जरिए स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और मंगा, एनीमे, वेबटून के प्रति जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है।  

एमईएआई के सचिव अंकुर भसीन ने कहा, “डब्ल्यूएएम केवल एक प्रतियोगिता नहीं है; यह भारत के रचनाकारों को सशक्त बनाने और देश को वैश्विक सामग्री निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने का आंदोलन है।”  

कार्यक्रम में वैभवी स्टूडियो द्वारा विकसित भारत के पहले एनीमे “ट्रीओ” की विशेष झलक भी दिखाई जाएगी। गुवाहाटी, कोलकाता और भुवनेश्वर में सफल आयोजनों के बाद, यह पहल वाराणसी में स्थानीय रचनात्मकता को निखारने और भारत की क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।