किसान आंदोलन को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता: CP का त्यौहारों को लेकर भी निर्देश, लागू हुआ सेक्टर स्कीम, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के आदेश...

किसान आंदोलन को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता: CP का त्यौहारों को लेकर भी निर्देश, लागू हुआ सेक्टर स्कीम, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के आदेश...
अधीनस्थों संग जूम मीटिंग करते सीपी ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर 18 अक्टूबर को किसानों द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन को देखते हुए जहा शासन ने  इंतजाम किए हैं वही दूसरी तरफ पुलिस विभाग में सभी तरह के अफसरों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने जूम एप पर मीटिंग कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए है। सीपी ने कहा है कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ऐसे लोगों की सूचनाएं एकत्र करें जो किसान आंदोलन के बहाने उपद्रव या अराजकता फैला सकते है। उन्होंने थाने स्तर पर भी थानेदारों को सचेत रहते हुए सभी सूचनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पूर्व में किसान आंदोलन को लेकर जिन लोगों ने अराजकता का माहौल बनाया था उनकी जानकारी अधिकारियों से साझा की जाए।

ACP खुद करें विसर्जन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

जूम मीटिंग के दौरान आज पुलिस आयुक्त (सीपी) के तेवर थोड़े गम्भीर थे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालो की सुरक्षा, आग से बचाव के उपाय, बिजली के शार्ट सर्किट से होने वाले नुकसान के विषय में पहले से तैयारी पूर्ण रखें, अग्निशमन दल को एक्टिव मोड़ में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ से मदद के लिए सूचना आये अग्निशमन तत्काल मौके पर रवाना हो। कमिश्नर ने सभी सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) को निर्देशित किया कि कमिश्नरेट के 251 पूजा पंडालों में स्थापित माता दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण स्वयं कर ले। विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं जल पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। दशहरा के मेले एवं रावण दहन के स्थानों पर कोई अराजकता न फैला सके इसके लिए पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ो में भी तैनात करें।

PAC और QRT को करें तैनात

पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि दशहरा के साथ-साथ बारावफात की तैयारी भी शुरु कर ली जाए। संवेदनशील स्थानों पर पीएसी एवं QRT की तैनाती की जाए। पूरे कमिशनरेट में सेक्टर स्कीम लागू कर सेक्टर अधिकारियों की तैनाती 24 घण्टे की जाए, ताकि किसी भी प्रकार के दिशा-निर्देश के लिए थानेदारों- चौकी प्रभारियों के पास अधिकारी रहे। इसके साथ ही जोर देते हुए सीपी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि त्यौहारों के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से भी कुछ लोग अशांति फैलाने और फेक न्यूज़ शेयर कर कानून-व्यवस्था के लिए संकट खड़ा करते है, इसके लिए सभी अधिकारी अपने सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करते हुए लगातार निगरानी रखें, और आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी करने वालों पर नकेल कसे। वरुणा और काशी जोन के दोनों डीसीपी को सीपी ने कहा है कि वह सभी धर्म के धर्म गुरुओं से संवाद बनाकर कार्यक्रम को सकुशल संपादित कराएं।