जनपद में मिले 858 नए कोरोना मरीज, डीएम कर रहे मॉनिटरिंग, दिख रहा लॉकडाउन का असर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शनिवार की सुबह जनपद में 858 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब जनपद में 13972 एक्टिव मरीज हो गए है। वही बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे हालात पर डीएम नजर बनाए हुए है। ऑक्सीजन से लेकर इंजेक्शन और कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा है कि जनपदवासियों को किसी भी हाल में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।


सकड़ों पर वीकएंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है। डीएम के आदेश के बाद दूध-ब्रेड-सब्जी और मेडिकल की दुकानें छोड़ सभी पूरी तरीके से बन्द है। सुबह से ही पुलिस सडकों पर सक्रिय है। पीआरबी, फैंटम, चौकी प्रभारी और थानेदार लगातार अपनी जीप के लाउडहेलर के माध्यम से जागरुक कर रहे है। पुलिस की सक्रियता बढ़ने और चेकिंग तेज होने से अब लोग घरों में है। सडकों पर निकले लोग पूरी तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन कर रहे है।