कोविड़ से 2 की मौत: गम्भीर बीमारियों से थे ग्रसित, बुधवार को 391 नए मरीज...

2 deaths due to Kovid Were suffering from serious diseases 391 new patients on Wednesdayकोविड़ से 2 की मौत: गम्भीर बीमारियों से थे ग्रसित, बुधवार को 391 नए मरीज...

कोविड़ से 2 की मौत: गम्भीर बीमारियों से थे ग्रसित, बुधवार को 391 नए मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बुधवार को 5050 लोगों के जांच सैम्पल में 391 लोग संक्रमित मिले, जबकि मंगलवार को 427 लोग संक्रमित पाए गए थे। जनपद में पॉजिटिविटी रेट 7.74 रही। अस्पताल में 10 लोगों को भर्ती किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज अस्पताल से तो होम आईशोलेशन से 592 लोग ठीक हुए है। हालांकि कोरोना से 2 लोगों के मौत की पुष्टि भी हुई है। रुद्रबिहार कॉलोनी भिखारीपुर निवासी 72 वर्षीय कई बीमारियों से ग्रसित बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में हुई है। वही फेफड़े की बीमारी से पीड़ित रही 75 वर्षीया लहरतारा निवासी महिला की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हुई है। अब तक तीसरी लहर में कुल छह मौतें हो चुकी है। वही रिकवरी रेट की बात करें तो 70.14 है। जनपद में वर्तमान में 3035 एक्टिव मरीज है।