सतर्कता अभी जरुरी, Covid से छह ने गवाईं जान, 237 मिले नए संक्रमित...
वाराणसी, भदैनी मिरर। यह सुखद है कि कोविड़ संक्रमण की रफ्तार अब बनारस में कम हो चुकी है, बंदी और कोरोना कर्फ्यू का असर था कि पॉजिटिविटी रेट घटकर तीन फीसदी तक आ पहुंची है और जनसामान्य धीरे-धीरे पटरी पर आता हुआ दिख रहा है। हालांकि सतर्कता अभी जरुरी है, रविवार को पिछले 24 घण्टे की जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक 10385 लोगों में 237 नए संक्रमित मरीज मिले है।
वही होम आईशोलेशन में 592 लोग ठीक हुए तो अस्पताल से 67 मरीज स्वस्थ होकर घर गए है, यानि रविवार को 659 लोगों ने कोरोना से जंग जीता है।
वही मौत के आंकड़ों में ज्यादा अंतर आता दिखाई नहीं दे रहा है, रविवार को कोविड़ संक्रमण से मरने वालों की संख्या छह रही, अब कुल 727 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2724 रह गई है।