देश के अन्य शहरों की तुलना में बनारस अव्वल, दिल्ली में राष्ट्रपति देंगी सम्मान...

देश के सभी शहरों की तुलना में अपना बनारस स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में घाटों और शहर की सफाई में अव्वल है

देश के अन्य शहरों की तुलना में बनारस अव्वल, दिल्ली में राष्ट्रपति देंगी सम्मान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के सभी शहरों की तुलना में अपना बनारस स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में घाटों और शहर की सफाई में अव्वल है. अपने बनारस को राष्ट्रपति पुरस्कार की घोषणा की गई है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जनवरी को नई दिल्ली में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह को पुरस्कार प्रदान करेंगी.

शहरी विकास मंत्रालय ने पहली बार 2023 में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार को शामिल किया था. इसमें बनारस के साथ प्रयागराज को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा से संबंधित पत्र नगर निगम को मिल गया है. शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने पत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार की सूचना दी है। एनएसए डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार बनारस के लोगों को समर्पित है. सूची में नोएडा को राज्य पुरस्कार, गजरौला, बरावर और अनूप शहर को स्वच्छता में क्षेत्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है.

वहीं, महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा है कि बनारस को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर शहरवासियों को बधाई. उनके सहयोग से यह संभव हुआ. सफाईकर्मियों और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है.