क्रूज ने बड़ी नाव में पीछे से मारी टक्कर, सहम गए यात्री...

अहिल्याबाई घाट के सामने गंगा में क्रूज ने बड़ी नाव में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे सवार यात्री सहम गए.

क्रूज ने बड़ी नाव में पीछे से मारी टक्कर, सहम गए यात्री...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अहिल्याबाई घाट के सामने गंगा में शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे बड़ी नाव में क्रूज पीछे से जा टकराया. घटना के बाद नाव और क्रूज पर बैठे लोगों की सांस अंटक गई, हालांकि नाव संभाल ली गई उसमें 55 यात्री सवार थे.

शाम को गंगा आरती के समय अस्सी घाट के अज्जू साहनी का विश्वनाथन क्रूज और केदार घाट निवासी पप्पू साहनी की बड़ी नाव आगे पीछे चल रही थी. नाव आगे थी. अहिल्याबाई घाट के सामने क्रूज ने नाव को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह डगमगा गई. हालांकि नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए नाव को संभाल लिया. क्रूज में भी 85 लोग सवार थे.

सूचना पर जल पुलिस पहुंची. क्रूज और नाव का निरीक्षण किया. दोनों के संचालकों को जल पुलिस ऑफिस बुलाया. क्रूज संचालक ने बताया कि इंजन के पंखे में कुछ फंस गया था उसकी वजह से नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी हुई. इस दौरान आगे चल रही नाव से हल्की टक्कर हो गई. जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. क्रूज और नाव दोनों पर क्षमता से कम लोग बैठे थे.