काशी विद्यापीठ दीक्षांत: मेधावियों को राष्ट्रपति ने दिया मेडल, देव दीपावली का जिक्र कर छात्रों को दी यह सीख...

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई. उन्होंने मेधावियों को मेडल देने के बाद विद्यापीठ से निकले स्वतंत्रता सेनानियों और देश के नामचीन हस्तियों का जिक्र किया. उन्होंने देव दीपावली उत्सव को भी सराहा.

काशी विद्यापीठ दीक्षांत: मेधावियों को राष्ट्रपति ने दिया मेडल, देव दीपावली का जिक्र कर छात्रों को दी यह सीख...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह की शुरुआत सोमवार को कलश में पानी डालकर की. उन्होंने काशी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद काशी विद्यापीठ के इतिहास पर भी प्रकाश डाला, कहा की विद्यार्थियों के लिए काशी उपयुक्त स्थान है. काशी विद्यापीठ से जुड़े रहे लाल बहादुर शास्त्री के त्याग, समर्पण का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा की छात्र- छात्राओं को उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.महात्मा गांधी उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ का ध्येय वाक्य है विद्ययाऽमृतमश्नुते. यह ध्येय वाक्य ईशा-वास्य उपनिषद से लिया गया है. ईश उपनिषद में यह बोध कराया गया है कि व्यावहारिक ज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान एक दूसरे के संपूरक हैं. व्यावहारिक ज्ञान से अर्थ, धर्म और कामनाओं की सिद्धि होती है। विद्या पर आधारित आध्यात्मिक ज्ञान से अमरता यानी मोक्ष की प्राप्ति होती है.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा की बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आना अपने आप में सौभाग्य की बात है. काशी का अभिप्राय है सदैव प्रकाशमान रहने और सदैव प्रकाशित रखने वाला ज्योतिपुंज. पिछले महीने काशी में देव दीपावली का पर्व भव्यता से मनाया गया. मुझे बताया गया है कि उस पर्व को 72 देशों के प्रतिनिधियों ने हमारे देशवासियों के साथ यहां मनाया.

राष्ट्रपति ने काशी विद्यापीठ में 16 मेधावियों को अपने हाथों से मेडल दिए. राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर मेधावियों के खुशी का ठिकाना न रहा. वह हर पल को कैद करने की कोशिश करते रहे. इस दौरान छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के खुशी का ठिकाना न रहा. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उद्बोधन हुआ. उन्होंने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया.

राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 11:11 वायुसेना के विशेष विमान से पहुंची. उनकी अगुवानी सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. उनके साथ सांसद बी पी सरोज ,आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ,श्रम मंत्री अनिल राजभर ,मेयर अशोक तिवारी ,विधायक रविंदर जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ,ज़िलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,ज़िलाधिकारी ,पुलिस आयुक्त सहित ज़िले के आला अधिकारी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद सुबह 11:28 बजे शहर स्थित काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हुई.