BHU: मेन कैम्पस में B-VOK की नही होगी पढ़ाई, नाराज छात्रों ने मुख्य द्वार किया बंद

बीएचयू के मुख्य परिसर में बी वोक (बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडी) को सत्र 2023-24 के लिए स्थगित किये जाने की सूचना से नाराज छात्र बीएचयू मुख्यद्वार बंद कर धरने पर बैठ गए।

BHU: मेन कैम्पस में B-VOK की नही होगी पढ़ाई, नाराज छात्रों ने मुख्य द्वार किया बंद

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के मुख्य परिसर में बी वोक (बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडी) को सत्र 2023-24 के लिए स्थगित किये जाने की सूचना से नाराज छात्र बीएचयू मुख्यद्वार बंद कर धरने पर बैठ गए। बता दें की विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से शनिवार की सुबह बी वोक कोर्स को सत्र 2023-24 के लिए बंद करने की सूचना जारी की गई थी। जिसके बाद से छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। 

हालांकि प्रशासन ने यह भी साफ किया कि बीएचयू के दक्षिणी परिसर बरकछा में कोर्स में पंजीकरण और प्रवेश होंगे। मुख्य परिसर में इस साल पंजीकरण कराने वाले छात्रों की फीस वापस की जायेगी। वहीं वोकेशनल कोर्स को इस साल के लिए स्थगित करने के पीछे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है। धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि  पिछले दिनों कोर्स में प्रायोगिक कक्षाओं के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर ल भी धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

इधर केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि मुख्य परिसर में इस कोर्स के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या जुटाई जा रही है। केंद्रीकृत व्यवस्था के कारण एक ही पोर्टल पर दक्षिणी कैंपस के अलावा अन्य मुख्य विषयों के साथ ही वोकेशनल कोर्सेज के लिए भी छात्रों ने पंजीकरण कराया है। एक अनुमान के अनुसार यह संख्या 7 से 10 हजार तक हो सकती है। बीएचयू में चलने वाले कुल वोकेशनल कोर्सेज की संख्या 7 है। इनमें बिजनेस स्टडी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, होम साइंस, होटल मैनेजमेंट आदि कोर्स शामिल हैं।