खबर कवर करने पहुंचे पत्रकार से सारनाथ थानेदार ने की बदसलूकी, CP बोले जांचोपरांत होगी कार्रवाई...

नशे में धूत राजगीर शुक्रवार रात मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने पीएम आवास योजना के तहत अफसरों पर ₹ 10 हजार घूस मांगने का आरोप लगाने लगा.

खबर कवर करने पहुंचे पत्रकार से सारनाथ थानेदार ने की बदसलूकी, CP बोले जांचोपरांत होगी कार्रवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नशे में धूत राजगीर शुक्रवार रात मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने पीएम आवास योजना के तहत अफसरों पर ₹ 10 हजार घूस मांगने का आरोप लगाने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और पत्रकार पहुंचे. अक्सर विवादों में रहने वाले सारनाथ थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने पत्रकार ऋषिकांत से बदसलूकी की, परिचय बताने पर भी बदसलूकी जारी रही.

जानकारी के अनुसार हिरामनपुर निवासी सुभाष प्रजापति (45) राजगीर है. जब वह टावर पर चढ़ गए तो पुत्री शिखा ने बताया कि पीएम आवास योजना के लिए उसका चयन हुआ है. इसकी पहली किस्त 50 हजार रुपये का भुगतान हो गया था. शिखा ने बताया कि दूसरी किस्त के भुगतान के लिए अधिकारी 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था.

इस खबर को कवर करने पहुंचे ऋषिकांत वही पास में बैठकर खबर बनाने लगे. इसी दौरान थानेदार सारनाथ उपेंद्र सिंह पहुंचे और अग्रेजों के जमाने की तरह या यूं कहे की थानेदार होने के मद में चूर होकर बूट ठोकते हुए भाग जाने के लिए कहा. ऋषिकांत ने परिचय दिया बाबजूद इसके उसने दोबारा बूट से ठोक दिया. इस प्रकरण से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करा दिया गया. 

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जब थानेदार का व्यवहार पत्रकारों के प्रति ऐसा है तो आमजनता से कैसा होगा? जनता से मधुर व्यवहार करने का शासन और डीजीपी का निर्देश होने के बाबजूद सूत्र बताते है की इस थानेदार का जनता के बीच छवि ठीक नहीं है.

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष के कृत्य को निंदनीय कहा है. उन्होंने आज मुहर्रम को देखते हुए संयम बरतने की अपील की. प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित थानेदार के खिलाफ जल्द ही प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.