बरसात के मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा, संचारी रोग से बचने के लिए घरों में जमा न होने दें पानी...
बरसात का मौसम शुरु होते ही इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूकता जरुरी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बारिश का मौसम शुरू होते ही एलर्जी, वायरल इंफेक्शन और मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया आदिभी तेजी से बढ़ने लगते हैं। ऐसे में हम किस प्रकार इन बिनारियों से बचाव कर सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में जनता हॉस्पिटल के निदेशक व जनरल फिजिशियन डॉ एम के पाल से-
डॉ. पाल बताते हैं कि विशेष तौर पर बरसात के मौसम में अक्सर लोग भीग जाते हैं और कपड़े गीले हो जाते हैं। जिससे फंगल इंफेक्शन, खुजली और रेशेस हो जाते हैं। इससे बचाव के लिए तत्काल शरीर को पोछकर सूखे कपड़े पहने। साथ ही सड़क या गली में बह रहे गंदे पानी में भी जाने से बचें।
इसके साथ ही सबसे ज्यादा इन दिनों में मच्छर जनित व जलजनित जैसे संचारी रोग, डेंगू, मलेरिया डायरिया जैसी बीमारियां भी होती हैं। इससे बचाव के लिए सबसे ज्यादा यह ध्यान देना जरूरी है कि कहीं भी घर मे पानी न रुकने पाए जिससे मच्छर या मक्खियां पनपे। साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। शरीर में भी मच्छरों से बचाव के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करे। ताकि ऐसी भयावह बीमारियों से बचाव किया जा सके।