स्मूथ ट्रैफिक के लिए रुट डायवर्जन: आज दोपहर 3 बजे से कल तक लागू रहेगा यह नियम, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक...
छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए शहर में ट्रैफिक स्मूथ रहे इसलिए तत्काल प्रभाव से यह डायवर्जन किया गया है। यह आदेश आज दोपहर 3 बजे से कल पूजा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। Route diversion for smooth traffic,This rule will be applicable from 3 pm today till tomorrow.
वाराणसी,भदैनी मिरर। छठ पूजा को देखते हुए स्मूथ ट्रैफिक के लिए पुलिस के साथ ट्रैफिक के जवानों को भी चौराहों, तिराहों के साथ घाटों के मोड़ पर तैनात किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने छठ पूजा को देखते हुए शहर भर में रूट डायवर्जन लागू कर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक और नो इंट्री आज से लागू कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने पूजा के दौरान उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कराने की बात कही है। यह नियम आज दोपहर 3 बजे से गुरुवार को पूजा की समाप्ति तक बना रहेगा। चौक-चौराहों और घाटों पर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों और लोगों को रोका जा रहा है। ADCP ट्रैफिक दिनेश पुरी ने बताया कि आदमी, औरत और बच्चों की सुरक्षा व ट्रैफिक स्मूथ बना रहे इसके लिए इस व्यवस्था को बनाया गया है। नो इंट्री से छूट की टाइमिंग रात के 11 बजे से मध्य रात्रि 2 बजे तक मिलेगी। इसके बाद वाराणसी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
यह है रूट डायवर्जन का विवरण
- रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा । छठ पूजा में आए श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग मजदा टाकीज और सनातन धर्म इंटर कालेज में होगी।
- बेनिया तिराहा से कोई भी वाहन रामापुरा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यहां श्रद्धालुओं के वाहन बेनिया-पियरी रोड पर स्थित बेनिया बाग मैदान में पार्क किए जाएंगे।
- मैदागिन की ओर छठ पूजा से संबंधित वाहन टाउनहाल पार्किंग में पार्क होंगे।
- गोदौलिया चौराहा से वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट और उसके आसपास आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- सोनारपुरा से गोदौलिया वाहन पर रोक। इन्हे भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- हरसेवानंद पब्लिक स्कूल से नगवां चौकी की तरफ कोई भी गाड़ी नहीं आएगी।
- भदऊ चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट पर रोक। वहीं किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड पर खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- छठ पूजा मे आने वाले वाहनों को रेलवे कालोनी मैदान की ओर भेजा जाएगा। वहीं पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- राजघाट पुल से खिडकिया घाट तक केवल पैदल आवागमन की छूट मिली है। रेलवे मैदान में पार्किंग करके श्रद्धालु घाटों पर जा सकेंगे।
- सूजाबाद पुलिस चौकी से राजघाट जाने पर रोक। वाहनों को पड़ाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- अंबेडकर चौराहा से शास्त्री घाट पर भी वाहन नही ले जा सकेंगे। इन वाहनों को कचहरी और जेपी मेहता में पार्किंग की जाएगी।
- सामनेघाट तिराहा से कोई भी गाड़ी गंगा किनारे नहीं जा सकेंगी।
- छठ पूजा से सम्बंधित वाहनों को जजेज गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग जजेज गेस्ट हाउस के बगल खाली मैदान में करेंगें।
- BLW में सूर्य सरोवर के आस-पास साइकिल, बाइक, कार आदि नहीं जा सकेंगे।
- नगवां पुलिस चौकी तिराहा और सामनेघाट पुल से रामनगर की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन के आवागमन पर रोक लगाई गई है। सीरगोबर्धन और डाफी होते हुए गाड़ियां निकाली जाएंगी।