मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी.....तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई. उनके बाद राजनाथ सिंह ने भी शपथ ली. जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे नेता बन गए है, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है. पीएम के साथ ही नई सरकार में 71 मंत्री बनाए जा रहे हैं, जो बारी-बारी शपथ ले रहे हैं.

मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी.....तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई. उनके बाद राजनाथ सिंह ने भी शपथ ली. जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे नेता बन गए है, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है. पीएम के साथ ही नई सरकार में 71 मंत्री बनाए जा रहे हैं, जो बारी-बारी शपथ ले रहे हैं.

बीजेपी नेता अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री थे. वो गुजरात में चार बार विधायक रहे. लगातार दूसरी बार गांधीनगर सीट से सांसद बने. नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में गडकरी कैबिनेट मंत्री रहे.

शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. शिवराज सिंंह ने लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. वह अब तक 4 बार मध्यप्रदेश के सीएम रह चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शपथ ले ली है. 

बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है. नड्डा इससे पहले 2014 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सीतारामन रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं.

मोदी सरकार 2.0 में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली. खट्टर आरएसएस के पूर्व प्रचारक रहे हैं. 9 साल तक हरियाणा के सीएम रहे. पहली बार लोकसभा चुनाव जीते.

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. कर्नाटक की मांड्या सीट से सांसद बने हैं.पीयूष गोयल ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता. इससे पहले गोयल राज्यसभा सांसद थे. उन्होंने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. बीजेपी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

खबर अपडेट की जा रही है...