वाराणसी में वरुणा नदी में गिरी सफारी गाड़ी, सामने कुत्ता आने से हुआ हादसा...
शिवपुर के पिसौर ताडिया में चार पहिया वाहन पुल से नीचे गिर गई. वरुणा नदी में चार पहिया वाहन समाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर के पिसौर ताडिया में चार पहिया वाहन पुल से नीचे गिर गई. वरुणा नदी में चार पहिया वाहन समाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के साथ लोहता और शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पहले स्थानीय लोगों ने गाड़ी को अपने स्तर से नदी से निकालने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल रहे. पुलिस ने अंत में फायर ब्रिगेड को बुलाया है.
बौलिया (मंडुवाडीह) निवासी आकाश गुप्ता सोमवार की सुबह अपने टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी से पिसौर गए हुए थे. घटना के बाद आकाश गुप्ता ने बताया कि जैसे ही वह पिसौर ताडिया पुल के पास पहुंचे. गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वरुणा नदी में समा गई. आकाश में बताया कि गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसने अपनी जान बचाई. गाड़ी में अन्य किसी व्यक्ति के न होने से कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वरुणा नदी के पास जुट गए. कुछ लोगों ने पुलिस के कहने पर ट्रैक्टर के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की लेकिन बार- बार रस्सी टूट जाने से सभी प्रयास विफल रहे. बाद में पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड के जवान गाड़ी निकालने के लिए योजना बना रहे है.