वाराणसी के BSA बने अरविंद पाठक, धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे राकेश सिंह का तबादला...

वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर अरविंद पाठक को नवीन तैनाती दी गई है, जबकि करीब ढाई साल से बीएसए वाराणसी रहे राकेश सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसने के बाद स्थानांतरित कर दिया गया है.

वाराणसी के BSA बने अरविंद पाठक, धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे राकेश सिंह का तबादला...
नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक।

वाराणसी,भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे राकेश सिंह पर गाज गिर गई है. शासन ने उन्हें वरिष्ठ प्रवक्ता जौनपुर डायट के पद पर स्थानांतरित कर दिया है. उनकी जगह जिला बेसिक अधिकारी अमेठी के पद पर रहे अरविंद पाठक को वाराणसी का बीएसए बनाया गया है. अरविंद पाठक जल्द ही कार्यभार भी ग्रहण कर लेंगे. उन्होंने कहा की हमारी प्राथमिकता जिले के बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की होगी. जिस प्रकार बनारस मॉडल प्रदेश में अव्वल रहा है, आगे भी उसे कायम रखने की पूरी कोशिश होगी.

बता दें, करीब ढाई साल से वाराणसी  में तैनात रहे बीएसए राकेश सिंह पर पिछले दिनों विजलेंस टीम ने बलिया में शिक्षकों की नियुक्ति में नियमों के विपरीत भुगतान सहित कई आरोपों में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज करवाया था. बैरिया के विधायक की शिकायत पर केस दर्ज होने के बाद से ही बीएसए पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थीं. विधायक की शिकायत के बाद आजमगढ़ मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक मामले की जांच कर रही हैं.

वहीं शासन ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर नगर के  वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात रहीं संगीता सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी बनाया गया है,  सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ के पद पर तैनात रहे अव्यक्त राम तिवारी को बीएसए बहराइच बनाया गया है, प्रवक्ता समूह (ख) कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन लखनऊ के पद पर तैनात रही कल्पना देवी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर बनाया गया है.

यह भी खबर: स्कूल टाइम के दौरान यूनिफॉर्म में सार्वजनिक स्थानों पर टाइम स्पेंड नही कर पाएंगे स्टूडेंट्स, आयोग ने दिया आदेश...