गैंगरेप पीड़िता ने पड़ोसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप, एडिशनल CP ने दिए कार्रवाई के आदेश...

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा सहित 3 पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाने वाली पीड़ित गायिका ने बुधवार को एडिशनल सीपी संतोष सिंह से मुलाकात कर पड़ोसियों पर परेशान करने का आरोप लगाया. एडिशनल सीपी ने तत्काल पीड़िता की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देश किया और जांच डीसीपी वरुणा जोन को सौंप दी है.

गैंगरेप पीड़िता ने पड़ोसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप, एडिशनल CP ने दिए कार्रवाई के आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने पिता संग बुधवार को एडिशनल सीपी (मुख्यालय और अपराध) से मुलाकात की. एडिशनल सीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने पड़ोसियों से सुरक्षा की गुहार लगाई. आरोप लगाया की उसके पड़ोसी आय दिन मारपीट और गली-गलौज करते है. पड़ोस की महिलाएं उसे चरित्रहीन कहकर बदनाम करती हैं. इससे व्यथित होकर उसने आत्महत्या की चेतावनी दी.

DCP करेंगी पूरे मामले की जांच

एडिशनल सीपी ने बताया की युवती का पड़ोसियों से विवाद का प्रकरण पुराना है. पहले से दोनों तरह से जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है. युवती की सुरक्षा के लिए स्थानीय चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है. साथ ही प्रकरण की जांच डीसीपी वरुणा जोन को सौंपी गई है. डीसीपी वरुणा जोन को कहा गया है कि वह प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई कराएं. युवती की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कराएं. युवती को जिन भी लोगों से जो समस्या है उसका शीघ्रता से समाधान कराया जाए. युवती को समझाया गया है कि पुलिस उसके साथ है. जो भी लोग उसे किसी भी तरह से परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ हर हाल में प्रभावी तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता ने दर्ज करवाएं है दो मुकदमें

जैतपुरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने विजय मिश्रा और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दो मुकदमा कराया है. पहला मुकदमा अक्टूबर 2020 में भदोही के गोपीगंज थाने में गैंगरेप के आरोप में दर्ज किया गया था. इस केस में विजय मिश्रा, विष्णु और विकास आरोपी हैं. फिलहाल तीनों जेल में है.
पीड़िता के अनुसार, 1 जनवरी 2014 से 15 दिसंबर 2015 के बीच उसके साथ कई बार रेप किया गया था. दूसरा मुकदमा पीड़िता की तहरीर के आधार पर सितंबर 2021 में विजय मिश्रा और विष्णु सहित 14 लोगों के खिलाफ वाराणसी के जैतपुरा थाने में दर्ज किया गया था. पीड़िता का आरोप था कि गैंगरेप के मुकदमे में समझौते के लिए उसे धमकाया जा रहा है और उसके साथ मारपीट की गई.

संबंधित खबर: गैंगरेप पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी, बोली बाहुबली विधायक विजय मिश्र के आदमी दे रहे धमकी, 10 माह पहले दर्ज हुआ था मुकदमा