सोसाइटी की महिलाओं ने खोला अवैध कब्जा के खिलाफ मोर्चा, VDA उपाध्यक्ष बोलीं टूटेगा अतिक्रमण...
वाराणसी में भी महिलाओं ने बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोसाइटी के जमीन में अवैध रूप से बनाए गए निजी दफ्तर के समाने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की. जिसके बाद वीडीए कार्रवाई में जुट गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कैंट के सिकरौल वार्ड में वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी की महिलाओं ने प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाया की बीजेपी नेता ने सोसाइटी के जमीन पर कब्जा किया हुआ है. वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के प्रदर्शन के बाद अब सरकारी महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है. वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की टीम मौके पर पहुंचकर पैमाईश में जुट गई है. उधर अधिकारियों का कहना है की अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.
सोसायटी की जमीन पर बनाया निजी ऑफिस
महिलाओं का आरोप था की यहां कभी कॉलोनी का गेट हुआ करता था. सड़क चौड़ीकरण में उन्हें कॉलोनी की बाउंड्री भी पीछे करनी पड़ी. लेकिन कॉलोनी में बीजेपी नेता ने उस जगह पर अवैध कब्जा कर अपना निजी ऑफिस बना डाला. प्रदर्शन करने वाली आराधना सिंह ने बताया कि उनके अपार्टमेंट में बीजेपी नेता ने कब्जा कर रखा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने सोसाइटी की जमीन को अपना बताते हुए निजी ऑफिस बना दिया है. हम सोसायटी की महिलाएं इससे तंग आ गए हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह महिलाओं का पीछा भी करवाते हैं. अब उनका बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि पहले बीजेपी नेता ने बरगलाया था कि जमीन पर सोसाइटी के लिए सुलभ शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ऑफिस बना दिया.
पहले ही दी जा चुकी है नोटिस
वीडीए उपाध्यक्ष आईएएस ईशा दुहन ने बताया की जून माह में अतिक्रमण कर ऑफिस बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत मिलने के बाद जांच करवाई गई तो ऑफिस अतिक्रमण में पाया गया. जिसके बाबत नोटिस दी जा चुकी है. वीडीए पहले कुछ समय अतिक्रमणकारियों को देता है की वह खुद अपना अतिक्रमण हटा ले, यदि नहीं हटती है तो हम खुद ही अतिक्रमण हटवाते है. टीम बुधवार को मौके पर गई थी, सोसाइटी के जमीन व वहां की जनता के अन्य आरोपों की जांच करवाई जा रही है. अतिक्रमण को हटवाया जायेगा.