फाइनेंसकर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर झूला...

रामनगर के टेंगड़ा मोड़ स्थित स्वस्तिक अपार्टमेंट में किराए के मकान में रह रहे फाइनेंस कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

फाइनेंसकर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर झूला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर के टेंगड़ा मोड़ स्थित स्वस्तिक अपार्टमेंट में किराए के मकान में रह रहे फाइनेंस कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

घरेलू विवाद बताया जा रहा वजह

मिर्जापुर के जमालपुर में बजाज फाइनेंस की ब्रांच में काम करने वाला रोहित सेठ (32) मूल रूप से चौक क्षेत्र का निवासी था. वह अपनी पत्नी शालिनी और एक बेटी के साथ स्वास्तिक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में बीते तीन महीने से किराये पर रह रह था. अपार्टमेंट के लोगों की चर्चा के अनुसार, खाना बनाने को लेकर रोहित का शालिनी से झगड़ा हो गया था. शालिनी बीते 8 अगस्त को चितईपुर अपने मायके चली गई थी.

इससे दुखी रोहित ने बुधवार को पत्नी के ही दुप्पट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली. अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना के आधार पर रोहित के परिजन उसके फ्लैट पर पहुंचे.पिता किशन सेठ ने बताया कि उनके दो बेटों में रोहित छोटा था. रोहित और शालिनी ने प्रेम विवाह किया था. उधर, रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक ने घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है.