6 तस्वीरों में देखें देर रात काशी के विकास कार्यों का सड़क पर उतरकर PM ने किया निरीक्षण, सर्द रात में अधिकारियों के निकले पसीने, ट्वीट कर PM ने कही यह बात...
Late in the night, PM came out on the road to inspect the development works of Kashi. The officers sweated in the cold night, the PM said this by tweeting. देर रात काशी के विकास कार्यों का जायजा लेने PM सड़क पर निकले। अचानक बने इस कार्यक्रम से सर्द रात में अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। ट्वीट कर पीएम ने खुद साझा की अपनी बात।
वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) पहले दिन बनारस रेल कारखाना (BLW) में रात्रि भोजन और बैठक के बाद अचानक मध्य रात्रि सड़क पर निकल गए। बिना किसी प्रोटोकॉल के अचानक बने इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही 12 डिग्री तापमान में अधिकारियों के पसीने छूटने लगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस स्टेशन, गोदौलिया और बाबा दरबार पहुंचे। पीएम के स्टेशन पहुंचने की जानकारी होते ही सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम कर दिया गया। हालांकि पीएम देर रात करीब 1 बजकर 13 मिनट पर स्टेशन इसलिए पहुंचे ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि "अगला पड़ाव...बनारस स्टेशन। हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।"
इसके पहले वह गोदौलिया के सड़क सुंदरीकरण और इंटरलॉकिंग के कामों को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। वहां वह एक-एक कार्यों को इत्मीनान से देखा और लागत के साथ ही गुणवत्ता की जानकारी मुख्यमंत्री से लेते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया हूँ। हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए। पीएम के डीरेका से निकलने और वापस पहुंचने तक जिले के अफसरों की सांसें टंगी रही। कंट्रोल रुम लगातार दिशा-निर्देश देता रहा।