वाराणसी आने से पहले दिल्ली में मनोज तिवारी घायल, सुने अस्पताल से उनकी अपील...
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर हो रहे नवरात्र महोत्सव में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद और ख्यात भोजपुरी गायक दिल्ली में घायल हो गए है। उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को दिल्ली में छठ पूजा के प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वाटर कैनन चलाया गया। उसी दौरान मनोज तिवारी बैरीकेडिंग से गिरने से घायल हुए। ज्ञातव्य हो कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना के चलते 30 सितंबर को अपने आदेश में नदी किनारे और सार्वजनकि स्थानों पर छठ मनाने पर रोक लगा दी थी।
वाराणसी के राजघाट पर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग उत्तरप्रदेश की ओर से आयोजित था। मंगलवार 12 अक्टूबर को मनोज तिवारी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित होने से उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।