OP राजभर के बिगड़े बोले- योगी के सांड कर रहे फसल बर्बाद, गरीबों को चाहिए रोटी-कपड़ा-मकान...

OP Rajbhar s bad words said Yogi s bulls are ruining the crop the poor need bread-cloth-houseOP राजभर के बिगड़े बोले- योगी के सांड कर रहे फसल बर्बाद, गरीबों को चाहिए रोटी-कपड़ा-मकान...

OP राजभर के बिगड़े बोले- योगी के सांड कर रहे फसल बर्बाद, गरीबों को चाहिए रोटी-कपड़ा-मकान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के मंगलवार को दिए गए बयान कि उनका वश चले तो वह पूरे देश को भगवा रंग में रंग दें पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि उनसे महंगाई के सवाल पर कुछ पूछेंगे तो उसकी जुबान बंद हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि कटिंग मेमोरियल स्कूल में अनिल राजभर ने राजभर समाज के लोगों को आरक्षण के मुद्दे को लेकर इकट्‌ठा किया था। लेकिन, आज राजभर समाज के लोगों के आरक्षण पर उनकी जबान क्यों नहीं खुल रही। हमने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को चिट्‌ठी लिखी थी। वहां से जवाब आया था कि यदि यूपी सरकार कहेगी तो हम राजभर समाज को आरक्षण दे देंगे। इस पर अनिल राजभर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं।

मोदी योगी की सांड से किसानों की फसल कर रहे बर्बाद

श्री राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को हम मोदी और योगी के सांड़ों से छुटकारा दिलाने की लड़ाई लड़ रहे है। मोदी और योगी के सांड़ इन दिनों किसानों की फसल बुरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं। किसान खाद के लिए परेशान हैं। लेकिन, इन सबको किसानों का यह दुख-दर्द नहीं दिखाई देता है। इन सबको सिर्फ पाकिस्तान, मुसलमान, कब्रिस्तान जैसी चीजें ही दिखाई देती हैं। गरीब, किसान, नौजवान और मजदूर को जैसे जीना हो जिएं।

 गरीबों को चाहिए रोटी, कपड़ा और मकान 

ओमप्रकाश राजभर ने 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के होने वाले लोकार्पण पर कहा कि देश में गरीबों को रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा चाहिए। उसके बाद वह भगवान की पूजा करेगें। भूखे भजन न होई गोपाला...। इसलिए विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होने से गरीबों का कोई भला नही होने वाला है। हम लोगों की लड़ाई इस बात के लिए है कि प्रदेश में जातिवार जनगणना हो। घरेलू बिजली का बिल माफ हो। गरीबों का इलाज फ्री में हो। किसान खाद-बीज के लिए न भटकें। सामाजिक न्याय समिति कि रिपोर्ट लागू हो और प्रदेश में भाईचारा कायम रहे।