सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन, 82 किलो दूध से हुआ गंगा का दुग्धाभिषेक...

SP Patron Mulayam Singh Yadav s Birthday Celebrated सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन, 82 किलो दूध से हुआ गंगा का दुग्धाभिषेक...

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन, 82 किलो दूध से हुआ गंगा का दुग्धाभिषेक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व  लोकसभा सदस्य मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन के अवसर पर युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने रविदास घाट पर माँ गंगा का 82 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मुलायम सिंह के दीर्घायु की कामना की। 

इस दौरान युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने कहा की मुलायम सिंह यादव की राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों में अटूट आस्था रही है। भारतीय भाषाओं, भारतीय संस्कृति और शोषित पीड़ित वर्गों के हितों के लिए उनका अनवरत संघर्ष जारी रहा है। उन्होंने ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, जर्मनी, स्विटजरलैण्ड, पोलैंड और नेपाल आदि देशों की भी यात्राएँ की हैं। 

मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश की किसी भी जनसभा में कम से कम पचास लोगों को नाम लेकर मंच पर बुला सकते हैं। समाजवाद के फ़्राँसीसी पुरोधा 'कॉम डी सिमॉन' की अभिजात्यवर्गीय पृष्ठभूमि के विपरीत उनका भारतीय संस्करण केंद्रीय भारत के कभी निपट गाँव रहे सैंफई के अखाड़े में तैयार हुआ है। वहाँ उन्होंने पहलवानी के साथ ही राजनीति के पैंतरे भी सीखे। लोकसभा से मुलायम सिंह यादव ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये थे।  भारतीय राजनीति में नेताजी ने अपने व्यवहार से विरोधीयों को भी अपना कायल बनाया है । जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत कर देश प्रदेश में समाजवाद का लोहा मनवाया ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , आलोक गुप्ता , राजेश केशरी , वीरेन्द्र यादव , संजय यादव ,रवि कुमार बिंद उर्फ भानु , कृपाशंकर यादव , नीरज सेठ , सचिन यादव , विनय भट्ट , रमेश , अरविंद यादव गोलू , सतीश पाल , किशन कन्नौजिया , योगेंद्र आर्या , विवेक शाही , राहुल बिन्द , मनीष , ब्यूटी सोनकर , स्वपनिल सोनकर सौरभ ,  समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।