वाराणसी की यातायात व्यवस्था पर अमिताभ ठाकुर का करारा प्रहार, कानून व्यवस्था पर बोले अंडा फ्राई की तरह होता है यहां हाफ एंड फूल एनकाउंटर

पूर्व IPS और अधिकार पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी और सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर के साथ अपने राजनीतिक दल अधिकार सेना से जनता को रूबरू कराने के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचे।

वाराणसी की यातायात व्यवस्था पर अमिताभ ठाकुर का करारा प्रहार, कानून व्यवस्था पर बोले अंडा फ्राई की तरह होता है यहां हाफ एंड फूल एनकाउंटर

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व IPS और अधिकार पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी और सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर के साथ अपने राजनीतिक दल अधिकार सेना से जनता को रूबरू कराने के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में बता कि हमने एक राजनीतिक दल अधिकार सेना का गठन किया है। पूर्वांचल में इस पार्टी के विस्तार के संबंध में लोगों से रूबरू होने के लिए यह हमारा काशी में पहला आगमन है। वाराणसी से हम गाजीपुर जाएंगे। 

सिर्फ जनता के लिए करेंगे काम

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अभी हमारी पार्टी बहुत छोटी है। हम जनता के बीच में अपनी बातों को लेकर जा रहे हैं। जनता जिस तरह से हम पर विश्वास कर रही है हम उस तरह से काम करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अभी मैं बहुत छोटा हूं। लेकिन, मैं यह कहना चाहता हूं कि जनता के बीच में हम अपनी बातों को रखेंगे। हमारी पार्टी धर्म और जाति के आधार पर काम नहीं करेगी। हम सिर्फ जनता के लिए काम करेंगे।


बद से बदतर है यातायात व्यवस्था

अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हमने सुना था कि काशी बदल गई है। मगर, काशी में हमें लगा कि ट्रैफिक की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कपसेठी से वाराणसी की लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में पौने दो घंटे का समय लगा। गांव से लेकर शहर तक के तमाम इलाकों में बदइंतजामी देखने को मिली। जाहिर सी बात है कि आम आदमी रोजाना वाराणसी की सड़कों पर कितना परेशान होता होगा।

हाफ एनकाउंटर, एक नया फैशन

कानून व्यवस्था की बात पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बनारस में ही बड़े लोग हैं जिनके नाम सभी जानते हैं और वह आजाद घूम रहे हैं। लोग आराम से जेल से बाहर आ जा रहे हैं। हाफ एनकाउंटर का एक नया फैशन चल रहा है। जैसे पहले अंडे का फुल और हाफ फ्राई होता था। उसी तरह अब फुल और हाफ एनकाउंटर भी होने लगा है। आप ज्यादा पैसे दिए तो आपका हाफ एनकाउंटर होगा और अगर नहीं दिए तो आपका फुल एनकाउंटर हो जाएगा। लखनऊ में तीन-चार लोगों को मैं खुद जानता हूं उनका हाफ एनकाउंटर हुआ। उन्होंने कुछ पैसे दिए थे। साथ ही उन लोगों ने यह भी कहा कि अगर वह डबल पैसा दे देते तो उनका कसी तरह का एनकाउंटर नहीं होता। एनकाउंटर को पैसे से जोड़ देने की यह स्थिति बहुत गलत है।

कपसेठी मामले में नही हुई अब तक कार्रवाई

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि वह कपसेठी क्षेत्र के सुइलरा गांव गए थे। वहां पप्पू राम के 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गौतम को गांव के मनबढ़ लोगों ने आम और चार किलो चावल चुराने का आरोप लगाते हुए पिटाई की थी, जिससे उयकी मौत हो गई थी। मृत बच्चे की मां और गांव वालों ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह लीपापोती कर रही है। पहले तो मृतक पक्ष को ही शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा गया। उसके बाद आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उल्टे पुलिस पीड़ित पक्ष को ही धमका रही है। परिवार को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। जबकि एससी-एसटी एक्ट में तुरंत मुआवजा देने का प्रावधान है। हम पीड़ित पक्ष की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे।