वाराणसी में बोले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद बुनकरों की बेहतरी के लिए सरकार कर रही काम...
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को वाराणसी पहुंचे. वह गुलिस्तां स्कूल में बुनकरों के कार्यक्रम में शिरकत कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. बुनकर समाज ने अपनी समस्याओं को मंत्री दानिश से साझा किया और सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया.
मंत्री दानिश आजाद ने कहा की सरकार बुनकरों के लिए जो योजनाएं चला रही है इस पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा की मैं भी इसी क्म्यूनिटी से आता हूं, इसलिए इनकी समस्याओं को मैं समझता हूं. उन्होंने बुनकरों को आश्वस्त किया की बुनकरों की बेसिक समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा और बेहतर प्लेटफॉर्म देकर उनके उद्योग को तरक्की से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. बुनकरों की समस्याओं और इनकी मांग को हम मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे, इंसाल्लाह जल्द ही इनकी मांगे पूरी होंगी. केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार अवाम की आवाज को सुनती है और उसे पूरा भी करती है.
मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए योगी सरकार काम कर रही है. इस्लाम के साथ मदरसे के बच्चे आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त करें. इसी मुहिम के साथ काम कर रहे है. मदरसे को डिजिटल हम मजबूत कर रहे है, मदरसे में स्पोर्ट्स एक्टिविटी, मदरसे में साइंस एक्टिवीटी पर प्रदर्शनी लगा रहे है. मुस्लिम समाज के बच्चे के उत्थान और उनके तालीम की जिमेदारी हमारी है, उसको ईमानदारी से निभा रहे है.