दो पार्सल गत्ता के साथ पार्सलकर्मी गिरफ्तार, चोरी गए तीन लाख के मोबाइल पार्ट्स बरामद...
चौक पुलिस ने दो पार्सल गत्ता में तीन लाख रुपए मूल्य के मोबाइल पार्ट्स के साथ पार्सलकर्मी को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक पुलिस ने दो पार्सल गत्ता में तीन लाख रुपए मूल्य के मोबाइल पार्ट्स के साथ पार्सलकर्मी को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने शनिवार को चौक थाने में किया. पुलिस ने आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया.
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र की टीम ने शुक्रवार की शाम अरविन्द कुमार सिंह निवासी बागोडीह थाना सरीया जिला गिरीडीह झारखण्ड को दो पार्सल गत्ते के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास हेल्पडेस्क के बगल वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया. बताया की आरोपी घुघरानी गली (चौक) के मोबाइल शॉप से चोरी किया था.
एसीपी ने बताया की दो नवंबर को हाजी मो. रफीक ने चौक पुलिस ने शिकायत की उनकी मोबाईल की दुकान घुघरानी गली से 2 पार्सल गत्ता चोरी हो गया है. जिसमे मोबाईल के पार्टस थे. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख दस हजार रुपए था. सीसीटीवी फुटेज से पता चला की एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से दोनों पार्सल की चोरी की गयी है. गिरफ्तारी के बाद पता चला की आरोपी एक पार्सल कंपनी का कर्मचारी है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकान्त मिश्र, दरोगा कुमार गौरव सिंह, दरोगा आलोक कुमार यादव, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल आशीष कुमार पाण्डेय शामिल रहे.