पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर की पत्रकारवार्ता, बोले- संघर्ष के लिए बनाएगी रणनीति...
प्रदेश और केंद्र में पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर केन्द्र व प्रदेश स्तरीय पुरानी पेंशन बहाल करो संघर्ष समिति ने रविवार को पराड़कर भवन में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। केन्द्र व प्रदेश स्तरीय पुरानी पेंशन बहाल करो संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर पराड़कर भवन में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह टीका ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने जोर देते हुए कहा की पुरानी पेंशन बहाल करना अब जरूरी हो गया है. पुरानी पेंशन के बिना कर्मचारियों और शिक्षकों का कल्याण कभी नहीं हो सकता.
अजीत सिंह टीका ने कहा की हम सभी अब शपथ लेते हैं कि पुरानी पेंशन लागू कराये जाने तक हर स्तर से आन्दोलन जनपद स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जारी रहेगा. इसको लेकर अगली मीटिंग करके रूपरेखा तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा की तत्काल प्रभाव से एनपीएस को बन्द कर देना चाहिए. सरकार को विचार करके केन्द्र और प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन तत्काल बहाल करनी चाहिए. अब तो बहुमत की सरकार है, पुरानी पेंशन पर कानून बनाकर लागू करने की मांग की जाती है. पत्रकारवार्ता में संगठन के 4 संरक्षकों में मुख्य रूप से कौशम्बी के कृष्ण मुरारी मिश्रा, गाजीपुर के राजनाथ सिंह यादव, शिक्षक नेता रहे त्रिभुवन नारायण सिंह पटेल व कर्मचारी नेता रहे राम बहाल सिंह मौर्य 'बहाल कवि' ने भी पुरानी पेंशन लागू करने पर जोर दिया.