सार्वजनिक दीवारों को गंदा करने वालों पर दर्ज हुई FIR, नगर आयुक्त बोले- 100 लोग किए गए चिन्हित जारी रहेगा अभियान..

नगर निगम वाराणसी क्षेत्र में अवैध रुप से विज्ञापन लगाकर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं. नगर आयुक्त शिपू गिरी ने ऐसे संस्थाओं को चिन्हित कर आपराधिक अभियोग पंजीकृत करवाने का निर्देश दे दिया है.

सार्वजनिक दीवारों को गंदा करने वालों पर दर्ज हुई FIR, नगर आयुक्त बोले- 100 लोग किए गए चिन्हित जारी रहेगा अभियान..

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी क्षेत्र में अवैध रुप से विज्ञापन लगाकर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं. नगर आयुक्त शिपू गिरी ने ऐसे संस्थाओं को चिन्हित कर आपराधिक अभियोग पंजीकृत करवाने का निर्देश दे दिया है. इसकी शुरुआत भी नगर निगम ने कर दी है. नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी विज्ञापन अनुपम त्रिपाठी की तहरीर पर सारनाथ थाने में दो संस्थाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अनुपम त्रिपाठी के मुताबिक आगामी G-20 को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त के संयुक्त निरीक्षण के दौरान सारनाथ से आजमगढ़ रोड पर अंडर पास पुल के दीवारों पर 'द लक्ष्य एकेडमी आर्यन सिविल एकेडमी और डीडीबी ट्यूटोरियल' नामक संस्था के अवैध रुप से पोस्टर लगाए मिले. जिसके बाद अफसरों ने तत्काल पोस्टर हटवाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया की सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाले लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है. भविष्य में भी यदि अवैध रूप से पोस्टर, पंपलेट चिपकाकर यदि नगर की सार्वजनिक दीवारों आदि पर नुकसान पहुंचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी.

उन्होंने बताया की ऐसे अन्य 100 से अधिक अवैध रूप से विज्ञापन पोस्टर, पंपलेट आदि चिपका कर नगर की सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान करने एवं नगर की सौंदर्य को खराब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही इनके विरूद्ध भी आपराधिक अभियोग पंजीकृत किया जाएगा एवं लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने हेतु उनसे जुर्माने की वसूली भी की जाएगी.