#Photos: दीपावली के दिन धार्मिक यात्रा पर काशी में थी Governor, दर्शन-पूजन कर गंगा आरती में हुई शामिल...

राज्यपाल सबसे पहले काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार पहुंची। पुजारी मोहित दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से पूजन कर तेल धूप माला मिष्ठान चढ़ाकर कपूर की आरती के साथ राज्यपाल का विधिवत दर्शन पूजन कराया।

#Photos: दीपावली के दिन धार्मिक यात्रा पर काशी में थी Governor, दर्शन-पूजन कर गंगा आरती में हुई शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीपावली के दिन गुरुवार को अपने एक दिवसीय धार्मिक दौरे पर काशी पहुंची। वह मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती में शामिल हुई। राजकीय विमान से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची, वहां से सड़क मार्ग से सर्किट पहुंचकर कुछ देर विश्राम की। शाम करीब चार बजे वह दर्शन पूजन करने निकली।

राज्यपाल सबसे पहले काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार पहुंची। पुजारी मोहित दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से पूजन कर तेल धूप माला मिष्ठान चढ़ाकर कपूर की आरती के साथ राज्यपाल का विधिवत दर्शन पूजन कराया। साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बाबा का फ़ोटो चित्र भेंट किया।

उसके बाद राज्यपाल अनंदीबेन पटेल बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुँची। वहां मंदिर के आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने बाबा का दर्शन पूजन कराया, उसके बाद राज्यपाल ने कॉरिडोर को भी देखा। इस दौरान मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर की ओर से बाबा का अर्पित किया हुआ माला और स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहां से सीधे राज्यपाल संकटमोचन दरबार को निकली।  

संकटमोचन मंदिर में राज्यपाल का स्वागत महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने किया। उसके बाद राज्यपाल विधिवत दर्शन-पूजन की। दर्शन-पूजन के बाद महंत जी ने प्रसाद दी। करीब 15 मिनट तक राज्यपाल मंदिर में रहने के रविदास घाट पहुंची।


राज्यपाल रविदास घाट से रिजर्व क्रूज से दशाश्वमेध घाट गई। गंगा आरती देखने के बाद पुन: रविदास घाट को प्रस्थान की। इसके बाद यहां से कार से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। रात साढ़े नौ बजे के करीब लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गईं।