पिस्टल चेक करते समय चली गोली:  युवक के गर्दन में गोली लगने से मौत, 2 आरोपी दोस्त पुलिस हिरासत में, लूट करने की बना रहे थे योजना..

वाराणसी (Varanasi) शराब के नशे में पिस्टल चेक करना एक युवक के जीवन पर भारी पड़ गया। पांच दोस्त मिलकर लूट की घटना कारित करने की योजना बना रहे थे उसी दौरान पिस्टल चेक करते समय गोली चल गई, जिससे एक दोस्त की मौत हो गई।

पिस्टल चेक करते समय चली गोली:  युवक के गर्दन में गोली लगने से मौत, 2 आरोपी दोस्त पुलिस हिरासत में, लूट करने की बना रहे थे योजना..

वाराणसी, भदैनी मिरर। शराब के नशे में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करने के लिए पिस्टल की मारक क्षमता जांचने के दौरान गोली चल गई। गोली एक युवक के गर्दन के आर-पार चली गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला, क्राइम टीम प्रभारी दरोगा प्रकाश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को ट्रामा सेंटर भिजवाने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। उधर, ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और फरार दो युवकों की तलाश कर रही है। 

लूट से पहले चेक कर रहे थे पिस्टल

 पिशाचमोचन कॉलोनी निवासी चंदन श्रीवास्तव उर्फ अमन (28) गुरुवार की रात अपने दोस्त देवेश, सचिन, जीतू और सतीश पाल के साथ खूब शराब पी। पांचों की योजना था कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देना है। देर रात सभी ने मिलकर शराब पी, कामायनी नगर कॉलोनी में पिस्टल चेक करने के दौरान गोली चल गई। गोली चंदन के गर्दन को आर-पार कर गई। आनन-फानन में चंदन को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के संबंध में सिगरा थाने में चंदन के पिता गोपाल श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर देवेश, सचिन, जीतू और सतीश पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोपाल के अनुसार देवेश, सचिन, जीतू और सतीश ने उनके बेटे के साथ कहासुनी कर मारपीट की। मारपीट के दौरान ही सचिन ने गोली मार कर उनके बेटे की हत्या कर दी।
बता दें, की चंदन ने घर में बाहर कमाने की बात कहा था, जबकि वह शहर में रहकर ही आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।

मृतक चंदन पहले भी जा चुका है जेल

चंदन की हत्या के बाद सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला और क्राइम टीम के दरोगा प्रकाश सिंह ने अनावरण के लिए ताबड़तोड़ दबिश की। दबिश के दौरान चंदन के दो दोस्तों को दो पिस्टल संग हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो पता चला कि मृतक चंदन और हिरासत में लिए गए युवक आपराधिक प्रवृत्ति के है। पूछताछ में सामने आया है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में चंदन पहले भी जेल जा चुका है।