कैंट में कायम रहेगा दबदबा? दशकों से इस सीट पर है एक ही परिवार का कब्जा...
Will the dominance continue in Cantt? For decades this seat is occupied by only one family. वाराणसी के कैंट विधानसभा सीट पर दशकों से एक ही परिवार का कब्जा है. मोदी लहर के पहले से ही भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर मजबूत है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिले के क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो कैंट सबसे बड़ी विधानसभा है। इस विधानसभा में संकटमोचन मंदिर है तो वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का आवास भी। बीएचयू जैसे शैक्षणिक संस्थान का कुछ हिस्सा भी इसी क्षेत्र में आता है। राजनैतिक पृष्टभूमि पर नजर डाले तो इस विस सीट पर एक परिवार का दबदबा आज भी कायम है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वह दबदबा इस बार भी कायम रहता है या जनता किसी अन्य प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनती है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक सौरभ श्रीवास्तव मैदान में है तो उनके सामने कांग्रेस से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ताल ठोके हुये है। समाजवादी पार्टी से पूजा यादव तो बहुजन समाज पार्टी से कौशिक कुमार पांडेय चुनाव लड़ रहे है।
मोदी लहर से पहले रहा बीजेपी का दबदबा
नरेंद्र मोदी लहर के पहले से इस क्षेत्र में हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का दबदबा रहा। ऐसा हो भी क्यों न, हरीश जी वाराणसी शहर में जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों में एक जो रहे। वैसे 1974 में इस सीट पर भारतीय क्रांति दल के टिकट पर शतरुद्र प्रकाश जीते। फिर 1977 में भी वो जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। 1980 में ये सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) के कब्जे में आई और मांडवी प्रसाद सिंह विजयी हुए। लेकिन 1985 में एक बार फिर शतरूद्र प्रकाश ने लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़े और विजयी हुए और अगली बार फिर 1989 में उन्होंने जनता दल से बाजी मारी। कुशल राजनितीज्ञ शतरुद्र प्रकाश का वर्चस्व 1991 में पहली बार भाजपा की महिला उम्मीदवार ज्योत्सना श्रीवास्तव ने तोड़ा, 1993 में वह दोबारा चुनी गई, फिर 1996 और 2002 में उनके पति हरिश्चंद्र श्रीवास्तव भाजपा से विजयी हुए। 2017 के चुनाव में हरीश जी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ श्रीवास्तव ने पारिवारिक सियासी थाती को न केवल बचाए रखा बल्कि भारी मतों के अंतर से विजयी हुए।
पिछले विस चुनाव का आंकड़ा
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट % वोट
1 सौरभ कुमार श्रीवास्तव भाजपा 132609 58.26%
2 अनिल श्रीवास्तव कांग्रेस 71283 31.32%
3 रिजवान अहमद बसपा 14118 6.20%
कैंट विधानसभा के कुल वोटर
- पुरुष मतदाता- 245665
- महिला मतदाता- 201850
- थर्ड जेंडर मतदाता- 36 सहित
- वोटरों की कुल संख्या-447551
यह प्रत्याशी है मैदान में-
- सौरभ श्रीवास्तव - भारतीय जनता पार्टी
- राजेश कुमार मिश्र - इंडियन नेशनल कांग्रेस
- पूजा यादव - समाजवादी पार्टी
- कौशिक कुमार पांडेय - बहुजन समाज पार्टी
- राकेश पांडेय - आम आदमी पार्टी
- शेख अंबर - राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी
- श्रीकांत आर्या - बहुजन मुक्ति पार्टी
- संतोष कुमार मौर्य -जन अधिकार पार्टी
- शाहिद चौधरी- निर्दलीय