कृषि मंत्री का पोस्टर जलाने को लेकर छात्र गुटों में भिड़ंत...
इसकी सूचना मिलते ही पहुंचे दर्जनों की संख्या में एबीवीपी समर्थकों ने पीएम का पोस्टर जलाने पर विरोध जताया। इसके बाद दोनों के तरफ से जमकर नोकझोंक हुई। इस बीच मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह दोनों संगठनों में बीचबचाव कर उन्हें अलग किया।
वाराणसी/भदैनी मिरर। कृषि कानून बिल को लेकर चल रहे घमासान के बीच अब जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो संगठन आमने सामने हो गए। आइसा संगठन से जुड़े छात्र धरनारत किसानों को समर्थन देने के लिए बीएचयू के महिला महाविद्यालय चौराहे पर हाथों में केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री का पोस्टर लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही पहुंचे दर्जनों की संख्या में एबीवीपी समर्थकों ने पीएम का पोस्टर जलाने पर विरोध जताया। इसके बाद दोनों के तरफ से जमकर नोकझोंक हुई। इस बीच मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह दोनों संगठनों में बीचबचाव कर उन्हें अलग किया।
इस दौरान सिंहद्वार पर पीएसी और पुलिस बल के जवान भी तैनात रहें लेकिन परमिशन नहीं होने के कारण भीतर नहीं जा सके । इस संदर्भ में इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई हुई है।