वाराणसी के इंदरपुर में पंचायत चुनाव स्थगित, जाने चुनाव आयोग ने क्यों लिया फैसला...

वाराणसी के इंदरपुर में पंचायत चुनाव स्थगित, जाने चुनाव आयोग ने क्यों लिया फैसला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जनपद के पिंडरा ब्लाक स्थित इंदरपुर के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी विजेंद्र कुमार यादव की नामांकन के बाद हत्या होने से गांव की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इसी क्रम में रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। अब वाराणसी जिले की 694 नहीं बल्कि 693 पदों पर प्रधानी का चुनाव होगा।


पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम ने बताया कि मतदान के पहले यदि किसी प्रत्याशी की मौत हो जाती है तो वहां का चुनाव स्थगित कर दिया जाता है। इसके लिए बाद में चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।


प्रत्याशी की हत्या के कारण इंदरपुर में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अगली तिथि फिर से घोषित होगी। बीडीओ वीके जायसवाल ने बताया कि चुनाव प्रकिया पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन, आरओ द्वारा चुनाव निरस्त कर दिया गया। ऐसे में फिर से चुनाव प्रकिया होगी। उसके पहले सामान्य चुनाव होगा।

गोली मारकर की गई थी हत्या


बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव के पूर्व प्रधान और इस बार फिर पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू (45) को शनिवार की रात सात गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी। 


बड़ागांव थाना अंतर्गत इंदरपुर गांव निवासी विजेंद्र यादव 15 साल पहले निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए थे। बीते 10 साल से उनकी पत्नी ममता यादव इंदरपुर गांव की प्रधान थी। विजेंद्र समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हुए थे। इस बार विजेंद्र यादव ने फिर ग्राम प्रधान पद के चुनाव के लिए नामांकन किया था। परिजनों के अनुसार वह देर शाम बड़ागांव से बाइक से अपने घर आ रहे थे। सैरा गांव में एक बगीचे के समीप पहले से घात लगा कर बैठे बदमाशों ने आठ से 10 राउंड फायरिंग की। 


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) अमित वर्मा ने बताया था कि हत्या उसी के गाव के अनिल यादव ने की है। मृतक विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू और अनिल यादव दोनों बड़ागांव थाने के हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों के बीच काफी घनिष्ठता थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व विजेंदर ने बिना अनिल को जानकारी दिए उसके रिश्तेदार से एक जमीन लिखवा ली थी, जिसके बाद से दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई।