एसीएम को सौंपा ज्ञापन, किसानों पर हुए मुकदमा वापसी की मांग
कुछ दिनों पूर्व अमूल प्लांट के लिए करखियाव स्थित यूपी एस आई डी सी में जमीन सीमांकन जा रहा जिसको लेकर किसानो ने विरोध किया था। जिस पर कुछ किसानो की गिरफ्तारी हुयी थी। इससे आक्रोशित किसानो आज ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह को सौपते हुए कहा की किसानो पर लगे मुकदमो को वापस किया जाय और किसानो को उनका मुआवजा दिया जाये नही तो जमीन नही दिया जायेगा।
वाराणसी/भदैनी मिरर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी जमीन का जबरदस्ती सीमांकन किया जा रहा है और किसानों द्वारा इसका विरोध करने पर उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जांच कराई जाए तथा किसानों पर लगे मुकदमे को वापस लिया जाए।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अमूल प्लांट के लिए करखियाव स्थित यूपी एस आई डी सी में जमीन सीमांकन जा रहा जिसको लेकर किसानो ने विरोध किया था। जिस पर कुछ किसानो की गिरफ्तारी हुयी थी। इससे आक्रोशित किसानो आज ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह को सौपते हुए कहा की किसानो पर लगे मुकदमो को वापस किया जाय और किसानो को उनका मुआवजा दिया जाये नही तो जमीन नही दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो में किसान नेता धनंजय सिंह, निहाला पाल,आलोक सिंह, रामश्रय सिंह, राजकुमार यादव, मनोज राजभर, रामानंद, कृष्णा चौहान, राजकुमार चौहान, संतोष चौहान, गल्लू दुबे, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।