व्यापारियों के बहाने दक्षिणी विस के मतदाताओं को साधने की कोशिश, मुदिता कपूर दिला रही सरल, सुगम और सुरक्षित व्यापार का भरोसा...
Trying to woo the voters of Southern Vis on the pretext of tradersव्यापारियों के बहाने दक्षिणी विस के मतदाताओं को साधने की कोशिश, मुदिता कपूर दिला रही सरल, सुगम और सुरक्षित व्यापार का भरोसा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सातवें चरण के यूपी विधानसभा मतदान को लेकर नामांकन पूरा होते ही प्रत्यशियों ने अपना पूरा दम लगा दिया है। शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर काटें की टक्कर होनी है। जहाँ से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार नीलकंठ तिवारी है तो वही सपा से कमेश्वरनाथ उर्फ किशन दीक्षित है तो कांग्रेस से महशूर आर्किटेक्ट मुदिता कपूर मैदान में है।
इस सीट से मुदिता कपूर को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विरोध तो हुआ लेकिन मुदिता कपूर ने पार्टी कार्यालय पहुँचकर वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया और चुनावी मैदान में कूद पड़ी। मुदिता कपूर कहती है कि हमारे संस्कार रूठो को मनाने की सीख देते है, वही मैंने किया। वैसे पार्टी में मैं सबसे छोटी हूं, वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर ही हर कदम रखूंगी।
मैं वार्डों में घर-घर जाकर आशीर्वाद मांग रही हूं, पार्टी की नीतियों को उन तक पहुंचा रही हूं। आज मध्यम वर्गीय परिवार परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी, किसान हर वर्ग त्रस्त है। इसलिए हम वही करेंगे जो जनता चाहेगी।
उन्होंने बताया कि शहर दक्षिणी जो व्यापारी बहुल्य क्षेत्र है। काशी की धड़कन है। हमारे यहाँ के भाई-बंधुओं ने मंदी और तालाबंदी की सबसे अधिक मार झेली है। कल मैं चौक क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान दुकान-दुकान जाकर व्यापारी वर्ग के भाई-बहनों से मिली। वहां के छोटे, मझले और लघु व्यापारियों ने बताया की पिछले कुछ वर्षों से वे कितनी परेशानियों से झूझ रहें हैं। कितने व्यापारियों को जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी से यहां पर व्यापार कर रहें हैं। उन्हें मजबूर होकर अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है और अपने पुश्तैनी व्यावसायिक स्थल को छोड़ना पड़ रहा है।
शहर दक्षिणी का प्रतिनिधित्व धर्म के साथ-साथ कर्म का आदर करना भी है और इसी परिपेक्ष्य में मैं क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाना चाहतीं हूँ कि अगर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुना तो उनका व्यवसाय सरल, सुगम और सुरक्षित रखने के लिए हम सभी महत्वपूर्ण कदम उठायेंगे।