न्याय मिलने तक लड़ेंगे: लावण्या आत्महत्या के 1 माह बीतने पर ABVP ने निकाला कैंडल मार्च, बोले छात्रों का दमन कर रही सरकार...

Will fight till justice is served ABVP takes out candle march after 1 month of Lavanya suicideन्याय मिलने तक लड़ेंगे: लावण्या आत्महत्या के 1 माह बीतने पर ABVP ने निकाला कैंडल मार्च, बोले छात्रों का दमन कर रही सरकार...

न्याय मिलने तक लड़ेंगे: लावण्या आत्महत्या के 1 माह बीतने पर ABVP ने निकाला कैंडल मार्च, बोले छात्रों का दमन कर रही सरकार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। तमिलनाडु में मंतान्तरण के दबाब में छात्रा लावण्या के आत्महत्या के एक माह बीत जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) इकाई ने महिला महाविद्यालय तिराहे से सिंहद्वार तक कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। श्रद्धांजलि देते हुए 

राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि "लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत एक माह से संघर्ष कर रहा है।यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जब देश के युवा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय में तमिलनाडु सरकार लावण्या को न्याय दिलाने के बजाय विद्यार्थियों का दमन कर रही है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंतिम क्षण तक लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।"


इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप ने कहा कि "आज लावण्या को इस दुनिया से विदा लिए एक माह बीत गया। यह बहुत ही दुःख की बात है कि एक माह बीत जाने के बावजूद लावण्या को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले कानून की पकड़ से दूर हैं। उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लावण्या को इंसाफ दिलाने की माँग करने वाले छात्रों एवं कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डाला जा रहा है। 

कैंडल मार्च के दौरान राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, पल्लव सुमन, आशुतोष नारायण, अपर्णा, विपुल , कमल समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।