#PoliceNews: पति के शक करने से आजिज आकर पत्नी ने उतारा था पति को मौत के घाट, गिरफ्तार पत्नी ने बताया यह कारण...
पति द्वारा बार-बार बदचलन कह कर लड़ाई करने से गुस्साई पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। वाराणसी (Varanasi) पुलिस कमिश्नर (CP) ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) के नेतृत्व में सारनाथ पुलिस ने दो दिन के भीतर ही पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। रुप्पनपुर पंचकोशी (सारनाथ) में घर पर मिले संदिग्ध हालात में विगत 24 अक्टूबर को मनोज कुमार के शव के मामलें में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया कि मृतक मनोज के भाई संजय कुमार ने अपनी भाभी मधु पर ही हत्या का आरोप लगाकर नामजद मुकदमा करवाया था।
पति के शक करने से परेशान थी पत्नी
पुलिस गिरफ्त में आई पत्नी मधु देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पति मनोज उसे मानसिक प्रताड़ित करते थे। उसका उसके पति से कई वर्षों से लड़ाई झगड़ा होता रहता था। पति के बार-बार बदचलन कहने और शक करने से मधु आजिज आ गई थी। इतना ही नहीं मधु देवी ने बताया कि पति मनोज कुमार उसे हर रोज मारते-पीटते और उससे गाली-गलौज भी करते थे। इस बात को लेकर आपसी कलह बढ़ता चला गया और हम एकदम परेशान हो गई।
दीवाल से सर लड़ने से हुई मौत
पुलिस से मधु ने बताया कि विगत 23 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उसके पति लोहा मण्डी कोतवाली से काम से लौटे और खाना खाकर कमरे में गये। कमरे में जैसे ही मधु देवी गई उनके पति उन्हें गाली गलौज देकर बदचलन कहने लगे जिसका मधु ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक आ गया, इसी दौरान मधु ने मनोज के सर को दिवाल में लड़ा दिया जिससे अचेत होकर चौकी पर गिर गये। उसके बाद मधु ने मनोज के गले में दुपट्टा कस दिया और चोट लगने के कारण मनोज की मौत हो गई। मौत होने के बाद पत्नी मधु पति का गुपचुप तरीके से शव का दाह संस्कार करने की योजना बना रही थी कि इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मामला पुलिस संज्ञान में चला गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी पुरानापुल उ.नि.प्रदीप कुमार यादव, हेडकांस्टेबल केशव प्रसाद, हेडकांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार, महिला कांस्टेबल अकांक्षा सिंह, हेडकांस्टेबल देवाशीष सिंह क्राइम टीम, कांस्टेबल रामानन्द यादव क्राइम टीम।