लगातार दूसरे दिन गंगा में डूबने से जौनपुर के युवक की मौत, शादी समारोह में शामिल होने आया था बनारस...

Jaunpur's youth died due to drowning in the Ganges for the second consecutive day. Came to Banaras to attend the wedding ceremony. शादी समारोह में शामिल होने जौनपुर से वाराणसी या है युवक की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई है.

लगातार दूसरे दिन गंगा में डूबने से जौनपुर के युवक की मौत, शादी समारोह में शामिल होने आया था बनारस...
प्रतीकात्मक तस्वीर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाहर से आने वाले पर्यटकों को काशी में गंगा स्नान करना खतरे से कम नहीं है। गंगा की गहराई का पता न होने से अक्सर लोगों के डूबने की खबर आ रही है। लगातार दूसरे दिन दशाश्वमेघ क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई है। शनिवार को दोस्तों संग आये लखनऊ के युवक शुभ कुमार की भी डूबने से मौत हो गई थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर के नौतनवा निवासी राजेश गुप्ता (21) अपने चचेरे भाई गोपाल के साथ शादी समारोह में शामिल होने वाराणसी आया हुआ था। रविवार की दोपहर वह अपने भाई संग गंगा स्नान की योजना बनाया और घाट पर जा पहुंचा।  स्नान के दौरान राजेश गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चचेरे भाई ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद संजय साहनी ने छलांग लगाई।काफी प्रयास के बाद राजेश को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने दम तोड़ दिया था।

परिजनों को सूचित कर भेजा गया पोस्टमार्टम को

सूचना पर मौके पर पहुंचे दशाश्वमेध चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।