फर्जी SHO चकरघट्टा गिरफ्तार: रौब झाड़ना पड़ा महंगा, स्टार बैच सहित प्लास्टिक की रिवाल्वर बरामद...

थाना चेतगंज को शनिवार रात सूचना मिली कि सुरेश लकड़ी वाले की दुकान के सामने गंगासागर बस से एक व्यक्ति उतर कर स्वयं को एसएचओ चकरघट्टा चंदौली बताकर यात्रियों के बीच रौब दिखा रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों में भय और रोष व्याप्त है। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने उस व्यक्ति से परिचय पूछा तो अपना नाम एसएचओ संजय सिंह उर्फ ऋषभ निवासी ग्राम धरिहिया पोस्ट धरिहिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया।

फर्जी SHO चकरघट्टा गिरफ्तार: रौब झाड़ना पड़ा महंगा, स्टार बैच सहित प्लास्टिक की रिवाल्वर बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खुद को एसएचओ (SHO) चकरघट्टा (चंदौली) बनना एक शख्स को भारी पड़ गया। जनता की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हाल फिलहाल शहर में फर्जी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के सिपाही बनकर कई टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद पुलिस चौकन्नी है।

थाना चेतगंज को शनिवार रात सूचना मिली कि सुरेश लकड़ी वाले की दुकान के सामने गंगासागर बस से एक व्यक्ति उतर कर स्वयं को एसएचओ चकरघट्टा चंदौली बताकर यात्रियों के बीच रौब दिखा रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों में भय और रोष व्याप्त है। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने उस व्यक्ति से परिचय पूछा तो अपना नाम एसएचओ संजय सिंह उर्फ ऋषभ निवासी ग्राम धरिहिया पोस्ट धरिहिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया।

उसने चेतगंज पुलिस को बताया कि उसकी नियुक्ति एसएचओ चकरघट्टा जनपद चंदौली में है। उसके हाव-भाव को देखकर जब पुलिस को संदेह पैदा हुआ तो उसका परिचय पत्र पुलिस ने मांगा। परिचय पत्र मांगते ही वह घबरा गया बहाने बनाने लगा। पुलिस ने जब पूछा तो बताया कि वह पुलिस वाला नहीं है, लेकिन पुलिस का रौब दिखाकर लाभ लेता है। पुलिस को उसके पास से कंधा फ्लैप पर दो-दो स्टार व उप्र0 पुलिस बैच के साथ प्लास्टिक की एक रिवाल्वर डोरी लगी हुई और एक बैरेट कैप बरामद हुई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा शिवानन्द सिसोदिया, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल मनोज राय शामिल थे।