21 अप्रैल को वाराणसी आएंगे मॉरीशस के PM, दर्शन पूजन के आलावा CM से होगी वार्ता...
Mauritius PM to visit Varanasi on 21st April. Apart from worshiping Darshan, there will be talks with CM. 3 साल बाद 31 अप्रैल को मॉरीशस से प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ एक बार फिर वाराणसी पहुंच रहे हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ दो दिवसीय दौरे पर 3 साल बाद एक बार फिर 21 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर मॉरीशस के पीएम अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आठ दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के जीवंत संबंध को और मजबूत बनाना है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगरनाथ का वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा दर्शन के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंगे। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पूर्वज भी बलिया के रसड़ा के मूल निवासी थे। ऐसे में उत्तर प्रदेश से व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 जनवरी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे थे। 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में वह बतौर मुख्य अतिथि थे।