कमिश्नरेट पुलिस ने साधा कलकत्ता पुलिस से संपर्क, CP ने दिया फुटबॉलर ज्योति पटेल के परिजनों को मदद का भरोसा...

Commissionerate Police contacted Calcutta Police. CP assured of help to the families of footballer Jyoti Patel.

कमिश्नरेट पुलिस ने साधा कलकत्ता पुलिस से संपर्क, CP ने दिया फुटबॉलर ज्योति पटेल के परिजनों को मदद का भरोसा...
फुटबॉलर ज्योति पटेल के परिजनों से बातचीत करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ज्योति पटेल की बीते दिनों कोलकाता के एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुई संदिग्ध मौत मामलें में न्याय पाने की उम्मीद से रविवार को परिजनों ने वाराणसी के सीपी ए. सतीश गणेश से मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से बड़ी ही शालीनता से पूरी बात सुनी और भरोसा दिलाया कि कमिश्नरेट पुलिस की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

परेशान परिजनों को देख पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कोलकाता पुलिस से संपर्क साधा है। परिजनों के सामने ही पुलिस आयुक्त ने कोलकाता के डीसीपी राज मुखर्जी से फोन पर बातचीत कर केस में अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी ली। सीपी ए. सतीश गणेश के अनुसार कोलकाता के डीसीपी ने बताया कि कदमगाछी स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फोरेंसिक टीम ने भी छानबीन की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है।

बता दें कि, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश सहित कई देशों में भारतीय महिला फुटबाल टीम में देश और काशी का मान बढ़ाने वाली पहाड़ी गांव की युवा फुटबॉलर ज्योति पटेल की बीते चार अप्रैल को कोलकाता के एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप
लगाते हुए कोलकता के दत्तापुक्कुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।