CM योगी ने समीक्षा बैठक में बोले- साढ़े तीन सौ वर्ष बाद हुआ पुनरुद्धार, लोकार्पण के बाद 3 दिनों में घर-घर पहुंचेगा प्रसाद, काशी में रहेगा उत्सव सा माहौल...

CM Yogi said in the review meeting – revival happened after four and a half hundred yearsCM योगी ने समीक्षा बैठक में बोले- साढ़े चार सौ वर्ष बाद हुआ पुनरुद्धार, 3 दिनों में घर-घर पहुंचेगा प्रसाद...

CM योगी ने समीक्षा बैठक में बोले- साढ़े तीन सौ वर्ष बाद हुआ पुनरुद्धार, लोकार्पण के बाद 3 दिनों में घर-घर पहुंचेगा प्रसाद, काशी में रहेगा उत्सव सा माहौल...
सर्किट हाउस में तैयारियों की समीक्षा बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिला के अफसरों और जनप्रतिनिधियों संग श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक होने वाली श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत "भव्य काशी-दिव्य काशी" कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि 13 दिसंबर को लोकार्पण के बाद 14, 15 व 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घरों में बाबा का विशेष प्रसाद एवं धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक अभियान चलाकर हर हालत में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के पहले अवनीश अवस्थी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की तैयारियों और कार्यों को देखा। 

साढ़े तीन सौ वर्ष बाद हुआ पुनरुद्धार

सीएम ने कहा कि 1669 के बाद अहिल्याबाई होलकर ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के बाद लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार कराया है। 12, 13 व 14 दिसंबर को गंगा घाटों के साथ-साथ शहर के प्रमुख इमारतों का विशेष रूप से सजावट एवं लाइटिंग कराया जाए। सरकारी भवनों का शहर की सड़कों भांति परमानेंट लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल डोनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही पूरे काशी का डिजिटल मैप बनाने का भी निर्देश दिया। हर वार्ड में कीर्तन मंडली लगाया जाए। कीर्तन मंडली सुबह-सुबह निकलकर प्रातः मोहल्लों में कीर्तन भजन करें। इन कीर्तन मंडलियों को संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान फाइन आर्ट के छात्र-छात्राएं शहर के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग करेंगे। काशी के विकास से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किए जाने का उन्होंने निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान पूरे एक माह तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता रहे।

जन-जन तक पहुंचेगा इतिहास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के पुनरुद्धार की जानकारी काशी के जन-जन तक पहुंचाने के लिए 200 महिला एवं 200 पुरुषों की टीम तैयार करने पर विशेष जोर दिया। जो काशी विश्वनाथ धाम की इतिहास की संक्षिप्त जानकारी लोगों को बताएंगे।


यह रहे बैठक में मौजूद

बैठक में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक डॉ अवधेश सिंह सहित अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी एस.के. भगत, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।