अजान और हनुमान चालीसा के बीच भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बजाया 'सबको सन्मति दे भगवान'

Bhagat Singh Youth Front workers played Sanmati de Bhagwan between Ajan and Hanuman Chalisaअजान और हनुमान चालीसा के बीच भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बजाया 'सबको सन्मति दे भगवान'

अजान और हनुमान चालीसा के बीच भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बजाया 'सबको सन्मति दे भगवान'

वाराणसी,भदैनी मिरर।  अज़ान और हनुमान चालीसा के बीच छिड़ी जंग के बीच रविवार को भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।   कार्यकर्ताओं ने भारत माता मंदिर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। इसमें सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। भजन गा रहे युवाओं ने धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चेतावनी दी। कहा कि उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सभी चौराहों पर भजन 'रघुपति राघव राजा राम' बजाया जाएगा और महात्मा गांधी के गीत से सभी धर्मों के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से देश में अजान और हनुमान चालिसा को लेकर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इससे धार्मिक रुप से पूरे देश में तनाव और हिंसा फैल रहा है। इसके जवाब में हम लोगों ने आज भारत माता मंदिर पर राष्ट्रपिता के पसंदीदा धुन रघुपति राघव राजाराम को प्रसारित किया गया। 

उन्होंने कहा आने वाले समय में ऐसे ही तनाव बढ़ता रहा तो भगत सिंह यूथ फ्रंट अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनारस के सभी प्रमुख चौराहों पर महात्मा गांधी का यह धुन प्रसारित किया जाएगा ताकि बनारस और देश में अमन चैन व शांति बनी रहे।