Varanasi : टोटो यूनियन के अध्यक्ष ने दी 13 मई को आमरण अनशन की चेतावनी, कहा- अगर तीन मांगे पूरी नहीं... 

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने रविवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने तीन मांग को लेकर आमरण अनशन की बात कही.

Varanasi : टोटो यूनियन के अध्यक्ष ने दी 13 मई को आमरण अनशन की चेतावनी, कहा- अगर तीन मांगे पूरी नहीं... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने रविवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने तीन मांग को लेकर आमरण अनशन की बात कही. उनकी पहली मांग यातायात पुलिस और नगर निगम के उत्पीड़न और अवैध वसूली से मुक्ति जब तक पर्याप्त संख्या में पूरे शहर में स्टैंड नहीं बन जाए तब तक कोई चालान नहीं काटा जाए. दूसरी मांग नगर निगम द्वारा निर्धारित टोटो और आटो स्टैंड कागज की बजाए राज्य सरकार के मानक स्तर पर जमीन पर बने. नगर निगम की पर्ची काटने वाले कर्मचारी वर्दी मे हो और हाथ से दी गई पर्ची की जगह पर डिजिटल पर्ची काटी जाए.

तीसरी मांग - पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा चार्जिंग की 1 यूनिट बिजली की दर 7 रूपये 70 पैसे तय है पर नगर निगम की ओर से इसकी व्यवस्था नहीं होने पर टोटो चालकों से प्राइवेट टोटो चार्जिंग स्टेशन वाले मनमाना पैसा वसूल कर रहे. सभी टोटो के लिए पब्लिक टोटो पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन की तुरंत व्यवस्था हो. प्रवीण काशी ने कहा, यदि उनकी उक्त तीनों मांगे नहीं पूरी की गई तो शास्त्री घाट पर आने वाले 13 मई को आमरण अनशन को मजबूर होंगे.

प्रवीण काशी ने बताया कि बनारस में 25 हजार टोटो चालक हैं जो अपना जीवन यापन टोटो के माध्यम से चला रहे। 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस मे ई रिक्शा का शुभारंभ किया था। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व पर्यावरण की रक्षा के लिए इसकी शुरुआत की। लेकिन आज हालात इसके बिल्कुल उलट है वाराणसी यातायात पुलिस और नगर निगम टोटो वालों को सहूलियत देने की जगह उनका शोषण कर रहे. हर महीने लाखों रुपए अवैध वसूली बनारस के टोटो और आटो चालकों से किया जा रही है.

उन्होंने आगे कहा, गरीब टोटो चालक इस गर्मी में चालक बहुत मुश्किल से 500 - 700 रुपये कमा पाता है. इस पैसे मे उनको हर रोज बैटरी चार्जिंग, टोटो का किराया , टोटो की किस्त, अपने बच्चों की फीस, बूढे मां बाप का इलाज मंहगे सिलेंडर, तेल, अनाज सबकी व्यवस्था करनी पडती हैं. टोटो चालक पर्यावरण का दूत बन कर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का काम करता है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी, महासचिव जुबेर खान बागी और बनारस के जिलाध्यक्ष बबलू भाई भी उपस्थित रहे।