किराए के मकान में चल रहे कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलेगा अपना भवन, मंत्री बोले मॉडल के रुप में विकसित करने को विधायक निधि से दूँगा पैसा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अब तक किराए के मकान में चल रहे कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपना भवन मिल सकता है, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व सूबे के के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नगर आयुक्त को चिट्ठी लिखी है।
शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार मंत्री नीलकंठ ने अपने विधायक निधि से धनराशि भी उपलब्ध कराए जाने को कहा है। उन्होंने कोनिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किराए के भवन में चल रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखने के बाद उसे अपने भवन में स्थानांतरित एवं संचालित किए जाने हेतु नगर आयुक्त को नगर निगम के उपलब्ध एवं निष्प्रयोज्य पड़े भूखंड पर कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूखंड बनाने के लिए पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
बताते चले कि नगर आयुक्त ही स्वास्थ कमेटी के अध्यक्ष है और ज़मीन भी नगर निगम का है। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन निर्मित हो जाने पर उसे माडल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सुविधाएं सुलभ होगी।