महिला चिकित्सक से कैटरिंग में काम करने वाले शातिर ने लुटा था हैंडबैग, पुलिस ने पैसे और आभूषण किया बरामद...

महिला चिकित्सक से कैटरिंग में काम करने वाले शातिर ने लुटा था हैंडबैग, पुलिस ने पैसे और आभूषण किया बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महमूरगंज में महिला चिकित्सक प्रीति श्रीवास्तव से पैसे और आभूषण से भरा हैंड बैग छिनैती करने वाले युवक को भेलूपुर पुलिस ने चौबीस घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने सारा सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने कैटरिंग का काम करने वाले रमापुरा लक्सा निवासी शंकर बिंद को बुधवार को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह आभूषण का सामान बेचने के लिए कही जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने जलकल विभाग से समीप स्थित कंकडहवा बीर बाबा मंदिर के बाउंड्री के समीप से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार किए गए युवक पर वर्ष 2017 और 2018 में लक्सा थाने में भी मुकदमा दर्ज है।


इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर भेलूपुर  अमित मिश्रा ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर, डीसीपी काशी, एडीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में थाने की पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का क्षेत्र में अनुपालन कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी में सब इन्स्पेक्टर अनुज कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर शशि प्रताप सिंह, सब इन्स्पेक्टर वेद प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार यादव, कांस्टेबल अरविन्द कुमार यादव और कांस्टेबल विनीत सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।


इकरारनामा

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह एक कैटरिंग वाले के यहाँ काम करता है और उसके गोदाम  साथ ही साथ साइट्स पर भागदौड़ करता है सामान कम पड़ने पर। सोमवार की रात एक युवती और एक बुज़ुर्ग महिला रथयात्रा से आकशवाणी की तरफ रिक्शे से जा रहे थे जिस वक़्त मै उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग से 14 हज़ार रुपये मिले थे जिनसे खाया पिया इसके अलावा उसमे रखे मोबाइल को पड़े जाने के डर से नाली में फेंक दिया। बाकी सामान आज सुनार के यहाँ ले जाने वाला था की पकड़ा गया।